40.4 C
Bareilly
Saturday, April 19, 2025
spot_img

रेनू आत्महत्या प्रकरण में मुकदमा दर्ज

लखनऊ। बीते शनिवार को रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोंदा मुअज्जम नगर मजरा नत्था खेड़ा में पारिवारिक कलह तथा दहेज के लिए प्रताड़ित करने से आहत होकर भगवानदीन के पुत्र सुमित की पत्नी रेनू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर विवाहिता के शव को फंदे से उतार कर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुत्री की मौत से आहत पिता मुराली ने रविवार को थाने पर तहरीर देकर ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए। मृतका रेनू के पति सुमित, ससुर भगवानदीन, सास भगवानदेई पर आरोप लगाते हुए बताया कि आठ माह पूर्व शादी के बाद से ही आए दिन ससुराल वाले दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।

एक बार भी याचना के बावजूद भी पुत्री की विदाई नहीं कर रहे थे। जिससे आहत होकर पुत्री रेनू ने फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दी थी । इस संबंध में एसओ अजीत कुमार ने बताया कि पिता मुराली की तहरीर के आधार पर तीन लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles