बरेली/सीबीगंज। क्षेत्र के सर्वोदय नगर कॉलोनी में 4 साल पहले प्लॉट खरीदने के मामले में क्रेता ने विक्रेता पर आरोप लगाया है कि पहले तो विक्रेता ने प्लॉट नाम कराने में आनाकानी की और जब दी गई बयाने के रूप मे धनराशि वापस मांगी गई तब लड़ने को उतारू हो गया ।
जानकारी के अनुसार सीबीगंज क्षेत्र के सर्वोदय नगर कॉलोनी के निवासी गुलाम साबिर ने थाने में एक तहरीर देकर पुलिस को बताया है की लगभग 4 वर्ष पूर्व उन्होंने सर्वोदय नगर कॉलोनी में ही एक प्लॉट 10 लाख रुपए में चंदन नगर, किला निवासी अजय कुमार से सौदा तय किया था जिसमें एक एग्रीमेंट किया गया था जिसमें साफ लिखा हुआ था कि अजय कुमार को इस बात से कोई आपत्ति नहीं होगी की प्लांट गुलाम साबिर अपनी पत्नी के नाम करता है या किसी और को बेच देता है एग्रीमेंट के समय गुलाम साबिर ने अजय कुमार को ₹400000 दिए थे शेष रुपए जब अजय को देने और बैनामा कराने की बात गुलाम साबिर ने की तब अजय की नियत में खोट आ गई और अजय कुमार ने उस प्लांट पर कब्जा करना चाहा जिसकी सूचना थाना सीबीगंज प्रभारी को दी गई।
थाना प्रभारी ने अजय से कहा कि यदि प्लॉट नहीं बेचना है तो प्लॉट की दी गई धनराशि अजय कुमार,गुलाम साबिर को वापस कर दे और मामला खत्म करें लेकिन अजय कुमार इसके बाद भी प्लॉट पर अपना कब्जा जमाने के लिए प्लॉट पर पहुंचता रहा जिसकी सूचना लिखित तहरीर के रूप में आज थाना पुलिस को गुलाम साबिर द्वारा दी गई । पुलिस ने अजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।