मुकदमा में पैरवी करने पर महिला और उसके पति को रास्ते में घेरकर पीटा
बदायूं । तवाली उझानी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दो सिपाहियों पर घर में घुसकर मारपीट करने, तोड़फोड़ करने और पति को छोड़ने के एवज में रुपये लेने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। तीन अन्य लोगों पर भी मारपीट का आरोप लगाया है। कोर्ट ने पुलिस से आख्या तलब की है।
गांव बरसुआ निवासी मुन्नी देवी पत्नी ओमपाल ने अधिवक्ता अजय कुमार सिसौदिया के माध्यम से कोर्ट में अर्जी देकर बताया कि 21 जुलाई को वह अपने पति के साथ गवाही देने के लिए कोर्ट आई थी। बदायूं से वापस जाने के दौरान गांव के ही बंटी पुत्र महेंद्र पाल, रामअवतार, सुखवीर ने उन्हें घेर लिया। मुकदमा में पैरवी न करने को कहा। मुन्नी देवी ने कहा कि वह पैरवी करेंगी और सजा दिलाकर ही मानेंगी। उन तीनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। वह तीनों महिला और उसके पति को पीटने लगे। शोर हुआ तो आसपास खेतों पर काम कर रहे लोग पहुंच गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
थाने पर शिकायत करने पर अब्दुल्लागंज पुलिस चौकी का सिपाही अतुल चौधरी और एक और सिपाही महिला के घर पर आया और गाली दी। सिपाहियों ने घर में रखा सामान तोड़ दिया। पति को पकड़कर पुलिस चौकी ले गए। आरोप है कि वहां सिपाहियों ने पति से मारपीट की। प्रार्थना पत्र के अनुसार सिपाही ने पति को छोड़ने के लिए 10 हजार रुपये मांगे। डर की वजह से उन्होंने चार हजार रुपये सिपाही को दे दिए। कोर्ट ने कोतवाली उझानी से आख्या तलब की है। 16 अगस्त को सुनवाई की जाएगी।