16.2 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

मुस्लिम युवक से शादी करने वाली महिला दरोगा का संभल स्थानांतरण, शादी को लेकर परिजनों ने दर्ज कराई थी आपत्ति 

बरेली। दूसरे समुदाय के व्यक्ति से कोर्ट मैरिज करने जा रही महिला दरोगा का स्थानांतरण संभल जिले में कर दिया गया है। उन्हें सुभाष नगर थाने से रिलीव भी कर दिया गया है। महिला के परिजनों की शिकायत पर एडीजी ने यह कार्रवाई की है। सुभाषनगर थाने की महिला दरोगा का बहेड़ी निवासी दूसरे समुदाय के चालक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों ने कोर्ट मैरिज करने का मन बनाया था। इसके लिए संबंधित विभाग में आवेदन किया गया था, इस पर एसडीएम सदर कोर्ट से अधिकारियों व दोनों के परिवारों को नोटिस भेजकर आपत्ति दर्ज करने का समय तय किया गया था।

परिजनों ने शादी के विरोध में दर्ज कराई थी आपत्ति

महिला दरोगा के परिजन मेरठ से बरेली आए। उन्होंने दरोगा की शादी के फैसले को गलत बताते हुए आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके साथ ही महिला दरोगा के परिवार ने एडीजी पीसी मीना से मुलाकात की थी। उनसे दरोगा का ट्रांसफर मेरठ के आसपास किसी जिले में करने की मांग की थी। एडीजी ने महिला दरोगा का ट्रांसफर संभल कर दिया है। एडीजी ने बताया कि जनहित में आदेश जारी किया गया है, यह एक सामान्य प्रक्रिया है।

मेरठ में किला परी थाना पसवाड़ा की रहने वाली रेशू मलिक बरेली में इज्जतनगर के कर्मचारी नगर गली नंबर दो में रहती हैं। उन्होंने बहेड़ी नई बस्ती कस्बे के रहने वाले लकड़ी कारोबारी मोहम्मद ताबिश पुत्र अब्दुल रहमान हाल निवासी बांसमंडी थाना कोतवाली के साथ कोर्ट मैरिज करने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर विवाह अधिकारी प्रत्यूष पांडे के समक्ष 16 मई को आवेदन किया था। जिस पर मजिस्ट्रेट ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। 13 जून को पुलिस ने अपनी रिपोर्ट मजिस्ट्रेट को भेज दी है।

भाई ने बताया बहन ने दबाव में लिया था फैसला

महिला दरोगा के भाई की ओर से दिए पत्र में कहा गया था कि बहन की कुछ समय पहले तक बहेड़ी थाने में तैनाती थी। तब अधेड़ उम्र का एक ड्राइवर उसे थाने से आवास तक लाने और छोड़ने जाता था। इस दौरान वह उसे अपने समुदाय के धर्मस्थलों पर ले गया और उसका ब्रेनबॉश कर दिया। भाई ने आरोप लगाया था कि अब उसी शख्स ने उनकी बहन को फुसलाकर शादी के लिए राजी कर लिया है। उसके कुछ फोटो व वीडियो रख लिए हैं, जिससे उनकी बहन आरोपी के दबाव में है।

मेरठ में किला परी थाना पसवाड़ा की रहने वाली रेशू मलिक बरेली में इज्जतनगर के कर्मचारी नगर गली नंबर दो में रहती हैं। उन्होंने बहेड़ी नई बस्ती कस्बे के रहने वाले लकड़ी कारोबारी मोहम्मद ताबिश पुत्र अब्दुल रहमान हाल निवासी बांसमंडी थाना कोतवाली के साथ कोर्ट मैरिज करने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर विवाह अधिकारी प्रत्यूष पांडे के समक्ष 16 मई को आवेदन किया था। जिस पर मजिस्ट्रेट ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। 13 जून को पुलिस ने अपनी रिपोर्ट मजिस्ट्रेट को भेज दी है।

ये भी पढ़िए 👉एयर होस्टेस का कोर्स कर रही दलित छात्रा से मुस्लिम युवक ने किया दुष्कर्म, धमकी देकर कई बार बनाए शारीरिक संबंध 

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

एक साल पहले दरोगा रेशू मलिक बहेड़ी कोतवाली में तैनात थी। इसी दौरान उनका अफेयर मोहम्मद ताबिश के साथ हो गया था। मोहम्मद ताबिश ने कहा कि वह निकाह या शादी नहीं करेंगे। कोर्ट मैरिज करेंगे। जिसका जो धर्म है वह वैसा ही रहे। इस वजह से मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगी थी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles