बाइक में टक्कर मारकर कार पलटी, कई घायल
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास पर रविवार दोपहर नशे में दूध कार सवार दो युवक हादसे का शिकार हो गए। वे कार को तेज गति से दौड़ा रहे थे।
बिजली बंबा बाईपास पर सीएनजी पंप के पास सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सड़क किनारे जा गिरे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलट गई। हादसे में कार सवार दोनों युवक और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको मौके पर पहुंची लोहिया नगर थाना पुलिस ने निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस क्षतिग्रस्त हुए दोनों वाहनों को थाने ले आई है, साथ ही घायल हुए तीनों लोगों के परिवार वालों को सूचना दे दी। थाना प्रभारी केपी सिंह का कहना है कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। मामले में जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।