महिला दिवस पर आईएमए हॉल में किया गया कैम्प का आयोजन
महिला दिवस पर आईएमए हॉल में किया गया कैम्प का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। आईएमए हॉल में अध्यक्ष डा. संदीप जैन की अध्यक्षता में आईएमए मेरठ शाखा द्वारा विश्व महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मेरठ शहर के स्कूलों की अध्यापिकाओं, पैरामेडिकल स्टाफ की छात्राएं व अन्य महिलाओं ने हिस्सा लिया।
आईएमए के अध्यक्ष डा. संदीप जैन ने बताया कि इस अवसर पर आईएमए परिसर में एक कैम्प का आयोजन किया, जिसमें हिमोग्लोबिन, बीपी, शुगर आदि 100 से अधिक महिलाओं की जाँच की गयी। उसके उपरान्त आईएमए की ओर से वरिष्ठ सदस्य डा. एसके सूरी व अन्य पदाधिकारिया के द्वारा मेरठ की महिला चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। जिसमें डा. सुनिता सूरी, डा. शोभा उपाध्याय, डा. मंजुला लखनपाल, डा. अलका गर्ग, डा. सीमा गर्ग, डा. अन्जु रस्तोगी, डा. दीपना गुप्ता, डा. आरती जैन, डा. अर्चना गोयल, डा. मनीषा त्यागी, डा. कानन त्यागी, डा. रेनू उपाध्याय, डा. मोनिका गर्ग, डा. अर्चना मित्तल, डा. श्रद्धा जैन, डा. आस्था अग्रवाल, डा. नेहा मलिक, डा. अनुपम उपाध्याय, डा. अन्शु टन्डन, डा. प्रीति जैसवाल, डा. मनीषा शुक्ला, डा. रंगोली सरदाना, डा. चारू गर्ग, डा. स्वेता गर्ग, डा. प्रीति सिन्हा आदि रहीं। संचालन डा. सुमित उपाध्याय ने किया।
- Advertisement -