उप चुनाव रिजल्ट: देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। जिसमें देश की सत्ता पर विराजमान एनडीए को बहुत करारा झटका लगा है। 13 सीटों के चुनाव में एनडीए के खाते में केवल दो सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं इंडिया गठबंधन ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
(कांग्रेस – 4 सीट , बीजेपी – 2 सीट , टीएमसी – 4 सीट , आप – 1 सीट , डीएमके – 1 सीट, निर्दलीय -1 सीट)
इंडिया गठबंधन में जहां कांग्रेस ने चार सीटों पर जीत का परचम फहराया है, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने चार, डीएमके और आम आदमी पार्टी ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है। इन उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट से राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी और कांग्रेस की उम्मीदवार कमलेश ठाकुर की जीत हुई है। कमलेश ने बीजेपी के होशियार सिंह को 3027 हज़ार से ज़्यादा वोट से हरा दिया है।
लेकिन सुक्खू को उनके गृह ज़िले हमीरपुर में बीजेपी ने झटका दिया है। इस सीट पर बीजेपी के आशीष कुमार शर्मा 1571 वोट से चुनाव जीत गए हैं। 13 सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट से लगता है जैसे कि आने वाले विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए बेहद ही मुश्किल होने वाले हैं।