मेहरबान से मोहन बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया
युवती की मां ने की शिकायत , आरोपी मेहरबान गिरफ्तार
रामपुर/भोट। दूसरे समुदाय के युवक ने नाम बदलकर युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। बाद में धर्म परिवर्तन कर निकाह करने या फिर अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि उसके पति की मृत्यु काफी समय पहले हो चुकी है। उसकी छह पुत्रियां व एक पुत्र है। उसकी पुत्री ने बताया कि एक युवक ने अपना नाम मोहन बताकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया।
बाद में जब युवती को पता चला कि युवक मुस्लिम है और उसका असली नाम मेहरबान है तो उसने आरोपी से दूरी बनानी शुरू कर दी। तब आरोपी ने युवती पर मुस्लिम धर्म अपनाकर निकाह करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। विरोध पर अंजाम भुगतने की बात कही।
थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी मेहरबान पुत्र शाहिद निवासी भोट का मजरा के खिलाफ धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई की जा रही है।
- Advertisement -