सबका साथ-सबका विकास के संकल्प को साकार करने वाला बजट: विनीत शारदा
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सयोंजक विनीत अग्रवाल शारदा ने सोमवार को बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने इसे प्रदेशवासियों के लिए कल्याणकारी बजट बताया।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्तर प्रदेश राम राज्य की ओर बढ़ चला है. यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के संकल्प को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बनाए गए रोडमैप की झलक है. सात लाख 36 हजार करोड़ का यह बजट पूरी तरह जनहित के लिए है. श्री शारदा ने कहा, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का आम बजट महिलाओं एवं युवाओं के साथ किसान एवं छोटे-छोटे व्यापारी को समर्पित बजट है, यह बजट भाजपा सरकार की दूरदर्सिता को दर्शाता है, आने वाले वक़्त में प्रदेश की आर्थिक आय को मज़बूत करेगा।