25.9 C
Bareilly
Friday, December 27, 2024
spot_img

साली को बहला फुसलाकर ले गया जीजा

बदायूं। उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं में बिनावर क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को उसका सगा जीजा बहला फुसलाकर ले गया। किशोरी के पिता ने पुलिस से शिकायत की तो जांच करने वाला दारोगा खर्च के लिए रुपये मांग रहा है। पीड़ित ने एसएसपी और आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करके बेटी को बरामद कराने की मांग की है। थाना बिनावर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी एक बेटी की शादी तय कर दी है और गोद भराई की रस्म भी हो चुकी है। वहीं दूसरी बेटी की उम्र अभी 16 वर्ष है।

आरोप है कि 18 मई को छोटी बेटी किसी काम से बाहर गई थी। जिसके बाद वह लौटकर नहीं आई। इधर-उधर उसकी तलाश की लेकिन कुछ भी नहीं चला। बाद में जानकारी मिली कि उसकी बड़ी बेटी का पति उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। बेटी घर से रुपये और जेवर भी साथ ले गई है। उसने थाना बिनावर जाकर तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

थाने के लगातार चक्कर लगाने के बाद एक दारोगा को मामले की जांच दी गई। आरोप है कि दारोगा उससे बेटी की तलाश करने के लिए खर्चा मांग रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी से की। जिसके बाद दारोगा ने उन्हें बुलाकर फटकार लगाई और भगा दिया। व्यक्ति ने एसएसपी और आइजीआरएस पर शिकायत करते हुए बेटी को बरामद करने की मांग की है।

मामले की जांच हो रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आलोक मिश्रा,सीओ सिटी

ये भी पढ़िए 👉कोर्ट के आदेश पर पूर्व प्रधान सहित तीन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles