एपेक्स कॉलेज मे स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे
एपेक्स कॉलेज मे स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेंट स्टडीज एण्ड रिसर्च में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा तकनीकी सशक्तिकरण की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन डॉ. ब्रजभूषण एवं प्राचार्य डॉ. शरद अग्रवाल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलि तथा माल्यार्पण व पुष्पार्पण करके किया। कार्यक्रम के अगले चरण में बीबीए बी-कॉम, डीएलएड, बी.एड के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओ चेहरे खिले नजर आए तथा सभी छात्र छात्राओं ने यूपी सरकार की प्रशंसा एवं धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर जलीस अहमद ने किया। इस अवसर पर जाग्रति शर्मा, सूरजपाल, अलका रानी, सलाउद्दीन सैफी, अरविन्द शर्मा, दिनेश भट्ट, रमाकान्त, कपिल गहलोत एवं भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
- Advertisement -