27.9 C
Bareilly
Tuesday, November 5, 2024
spot_img

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस लाइन सभागार में ब्रीफिंग का आयोजन

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस लाइन सभागार में ब्रीफिंग का आयोजन

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा एवं कमिश्नर मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस अधिकारी/प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ पुलिस लाईन सभागार में ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।

मीडिया प्रवक्ता ने बताया, कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा एवं कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे की संयुक्त अध्यक्षता एवं दीपक मीणा जिलाधिकारी एवं डॉ. विपिन ताडा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक अपराध, अपर जिलाधिकारी नगर, समस्त क्षेत्राधिकारी जनपद मेरठ व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ कांवड़ यात्रा व शिवरात्रि की तैयारी के संबंध में पुलिस लाईन स्थित सभागार में ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। उक्त ब्रीफिंग में जनपद के समस्त सुपर जोनल अधिकारी, समस्त जोनल पुलिस अधिकारी, समस्त सैक्टर पुलिस अधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी के अन्त में आईजी नचिकेता झा, एवं आयुक्त सेल्वा कुमारी जे द्वारा विश्वास प्रकट किया गया कि सभी कांवड डयूटी में लगे समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण द्वारा सभी स्तरों पर समन्वय स्थापित कर कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराया जाएगा।

ट्रैफिक डायवर्जन के सम्बन्ध में चर्चा हुई

ब्रीफिंग में कांवड़ यात्रा को सुरक्षित, सुगम एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु प्रमुखता से ईमानदारी, लगन व अपने अधिनस्थों से समन्वय बनाकर डयूटी हेतु निर्देशित किया गया। ट्रैफिक डायवर्जन के सम्बन्ध में चर्चा की गयी, साथ ही कांवडियों की भारी संख्या के मद्देनजर गाजियाबाद से हरिद्वार तक आपसी समन्वय हेतु कई बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। इसी क्रम में कांवड़ियों के डीजे, कांवड़ मार्ग में लगने वाले कैम्प के आयोजकों, ट्रांसपोर्टरों, टोल संचालकों, मंदिर कमेटी, विद्युत व्यवस्था करने वाले कर्मचारीयों, पदाधिकारियों से वार्ता कर समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles