12 C
Bareilly
Thursday, January 9, 2025
spot_img

स्तनपान बच्चों के स्वास्थ्य और अस्तित्व को सुनिश्चित करने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। नगरीय स्वास्थ्य केंद्र सूरजकुंड में लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मीडिया प्रवक्ता ने बताया, कार्यक्रम में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा जैन ने बताया कि हर साल अगस्त माह के प्रथम सप्ताह को स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। स्तनपान बच्चों के स्वास्थय और अस्तित्व को सुनिश्चित करने के सबसे प्रभावी तरीको में से एक है। डॉ. प्रगति ने बताया कि वर्तमान में 6 महीने से कम उम्र के आधे से भी कम शिशुओं को विशेष रूप से स्तनपान कराया जाता है, इसके अंतर्गत उन्होंने गर्भवती महिलाओं एवं नयी माँ और उनके परिवार को जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा यह कैंप नगरीय स्वास्थ्य केंद्र सूरजकुंड के अंतर्गत गाँधी नगर में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की सह-आचार्य डॉ. नीलम गौतम द्वारा किया गया। डा. बानिशा ने दूध पिलाने का सही तरीका और डॉ. अंजली ने शुरूआती दूध कोलोस्ट्रम का महत्त्व बताया। प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने उपरोक्त जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा जैन को बधाई दी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles