40.4 C
Bareilly
Saturday, April 19, 2025
spot_img

शहीदों की वीर नारियों को किया सम्मानित

शहीदों की वीर नारियों को किया सम्मानित

-शहीदों के परिवार की कराई गई स्वास्थ जांच, साल भर विवि रखेगा ध्यान

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। सरधना रोड स्थित महावीर विश्विद्यालय ने भारतीय सेना के साथ मिलकर अमर शहीदों की वीर नारियों को सम्मानित किया। इस दौरान महावीर मेडिकल कॉलेज द्वारा एक स्वास्थ कैंप भी लगाया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भारतीय सेना और और प्रशासन के विभिन्न उच्चाधिकारी सम्मिलित रहे।

इस संबंध में विवि के डायरेक्टर तेजस भारद्वाज का कहना है कि देश के मान, सम्मान और रक्षा के लिए अपने सुहाग की आहुति देने वाली वीर नारियों का बलिदान अमूल्य है। भारतीय सेना के शहीद परिवारों के प्रति केवल भारतीय सेना ही नहीं, बल्कि हर हिंदुस्तानी की जवाबदेही है। शहीदों की बदौलत ही आज देश और उसके नागरिक सुरक्षित हैं। शहीद परिवारों के संघर्ष और उनके प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए महावीर विश्विद्यालय ने शहीदों की वीर नारियों को सम्मानित करने और उनके परिवारों की स्वास्थ जांच करने का निर्णय लिया है। साल भर विश्विद्यालय परिवार इन शहीद परिवारों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेगा और समय-समय पर सभी परिजनों की स्वास्थ जांच और उपचार करेगा। इसके लिए महावीर विश्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग में बकायदा अलग से शहीदों के परिवारों के लिए एक टीम का गठन किया गया है।

कमेटी करेगी समीक्षा

डायरेक्टर आयुर्वेद के निर्देशन में यह टीम साल भर अपना कार्य करेगी और हर माह विश्विद्यालय के कुलपति की अध्यक्ष में समीक्षा कमेटी टीम के कार्य की समीक्षा करेगी। शहीदों के परिवारों की देखभाल में जरा भी लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

पाइन डिवीजन में किया गया कार्यक्रम

सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह और चिकित्सा शिविर का आयोजन पाइन आर्मी ऑडिटोरियम मेरठ कैंट में किया गया। मुख्य अतिथि मेजर जनरल मनीष लूथरा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग पाइन डिवीजन रहें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles