16.8 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

बॉलीवुड एक्‍टर चंकी पांडे ने किया लुईस फिलिप के पहले स्‍टोर का उद्घाटन

बॉलीवुड एक्‍टर चंकी पांडे ने किया लुईस फिलिप के पहले स्‍टोर का उद्घाटन

लोकतंत्र भास्कर

बुलंदशहर। लुईस फिलिप, भारत के एक प्रीमियर मेन्‍सवियर ब्रैंड ने यहां बुलंदरशहर में अपने पहले स्‍टोर का भव्‍य शुभारंभ किया है। इस स्‍टोर का उद्घाटन जाने-माने अभिनेता चंकी पांडे द्वारा किया गया।

नया स्‍टोर 1150 वर्गफीट में फैला है और लुईस फिलिप के विस्‍तार में एक महत्‍वपूर्ण मील का पत्‍थर है। यहाँ बुलंदशहर के समझदार पुरुषों को खरीदारी का एक बेजोड़ अनुभव मिलेगा। यह लुईस फिलिप के लिए एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि भी है, जो कि आदित्‍य बिरला फैशन एण्‍ड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) का एक खास ब्राण्‍ड है और भारतीय फैशन उद्योग में मशहूर है। लुईस फिलिप की सीओओ फरीदा कलियादान ने कहा, यह लॉन्‍च लुईस फिलिप के लिए एक खास पल लेकर आया है, क्‍योंकि हम बुलंदशहर में अपने खास मेन्‍सवियर कलेक्‍शंस पेश कर रहे हैं। हमारे नए स्‍टोर में इस शहर में बेहतरीन मेन्‍सवियर और स्‍टाइल्‍स का विशिष्‍ट रूप से तैयार संग्रह होगा। चंकी पांडे की मौजूदगी ने सेलेब्रिटी वाला तड़का लगाया है। इससे हमारी प्रतिबद्धता का पता चलता है कि हम बुलंदशहर को खरीदारी का एक अनोखा अनुभव देना चाहते हैं, जो सदाबहार खूबसूरती को आधुनिक फैशन से मिलाता हो।

सभी कलेक्‍शंस आज के पुरुषों की पसंद के मुताबिक

नया स्‍टोर शहर की हाई स्‍ट्रीट में चार-चांद लगा देगा। शहर के लोगों को यहाँ लुईस फिलिप के मशहूर कलेक्‍शंस मिलेंगे, जिसमें पर्माप्रेस फॉर्मल शर्ट्स, फैशन टी-शर्ट्स का गेमस्‍केप कलेक्‍शन, गोल्‍फ लीशर पोलो टी-शर्ट्स, स्‍मार्ट फिट जीन्‍स, वाश्‍ड इंडिगो शर्ट्स और रॉयल वेडिंग कलेक्‍शन के सूट। यह सभी कलेक्‍शंस आज के पुरुषों की पसंद के मुताबिक होंगे।

ग्राहकों की जबर्दस्‍त प्रतिक्रिया देखने को मिली

स्‍टोर के लॉन्‍च में फैशन के शौकीनों और ब्रैंड के ग्राहकों की जबर्दस्‍त प्रतिक्रिया देखने को मिली। चंकी पांडे अपने शानदार स्‍टाइल और करिश्‍मे के लिए मशहूर हैं। उन्‍होंने आयोजन में ग्‍लैमर का तड़का लगाकर सभी लोगों को यादगार अनुभव दिया। लुईस फिलिप ने फैशन के सभी कद्रदानों को बुलंदशहर में उनके नए स्‍टोर में आने के लिए आमंत्रित किया है, ताकि वे यहां आकर उनके लेटेस्‍ट कलेक्‍शंस को एक्‍स्‍प्‍लोर करें, जो कि खूबसूरती एवं स्‍टाइल को नए अंदाज में पेश करता है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles