स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर NSS छात्र इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
बरेली। बरेली कॉलेज, बरेली में स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई-प्रथम द्वारा आई.एम.ए ब्लड बैंक बरेली के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।शिविर का उद्घाटन बरेली कॉलेज,बरेली के प्राचार्य प्रो. ओ.पी राय, चीफ प्रॉक्टर प्रो.आलोक खरे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजीव यादव, प्रोफेसर वंदना शर्मा ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. ओ.पी राय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी को युवाओं का प्रेरणा स्रोत तथा ऊर्जा पुंज कहा जाता है उन्होंने 39 वर्ष में पूरी दुनिया में भारत का परचम लहराया इसलिए युवाओं को खासकर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए रक्तदान जैसे पुनीत कार्य करने चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी/ सहायक प्रोफेसर डॉ. राजीव यादव ने कहा कि एन.एस.एस छात्र इकाई- प्रथम बरेली कॉलेज में अध्यापन कर रहे शिक्षकों, कर्मचारियों तथा जरूरतमंद छात्र-छात्राओं हेतु बरेली कॉलेज, बरेली का ब्लड बैंक आईएमए के सहयोग से तैयार किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रत्येक 6 माह के अंतराल पर एनएसएस के स्वयंसेवक रक्तदान करेंगे एवं यह रक्त आवश्यकता पड़ने पर बरेली कॉलेज बरेली परिवार के लिए उपयोग किया जाएगा ।
चीफ प्रॉक्टर प्रो.आलोक खरे ने रक्तदान को एक पुनीत कार्य बताते हुए अधिक से अधिक सहभागिता हेतु छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर बरेली कॉलेज बरेली में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. विनम सक्सेना, उर्दू विभाग में प्रो. शैभ्या त्रिपाठी, प्रो. राजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कैलाश चंद्र, डॉ. श्याम बाबू, अमृतेश कुमार, अभिषेक राठौर, सोम राठौर, आदित्य प्रताप सिंह, पवन कुमार, शीलू के साथ अन्य लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आई एम ए की डॉ. पारूल शर्मा, स्वयंसेवक गीतांश शुक्ला, विमल यादव, आयुष शर्मा, प्रियांशु गंगवार, अरबाब राजा खान, पुनीत शुक्ला, आलोक शर्मा, देवेश सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
- Advertisement -