भाकियू 9 अगस्त को करेंगी कमिश्नरी का घेराव
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन मवाना इकाई की समीक्षा पंचायत का आयोजन जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में नरेश मवाना के मुबारकपुर स्थित आवास पर आयोजित हुई, जिसमें जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने 9 अगस्त को ट्रैक्टर तिरंगा मार्च एवं कमिश्नरी घेराव की रणनीति बनाई।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया, इस दौरान ग्राम अध्यक्ष, तहसील, ब्लॉक अध्यक्ष एवं सक्रिय पदाधिकारियों के साथ मिलकर योजना बनाई। सभी से एकजुट होकर 9 अगस्त की तैयारी हेतु सभी से अपने स्तर से अपने-अपने ग्राम में तैयारी करने का आव्हान किया। इस दौरान नरेश मवाना ने बताया, गन्ना भुगतान, स्मार्ट मीटर, ट्यूबेल मीटर, अग्नीवीर योजना का विरोध आदि प्रमुख समस्या है। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने एकसुर आवाज में मजबूती से मेरठ चलने का प्रण लिया। इस दौरान हर्ष चहल, अनूप यादव, बबलू तालियां, मनोज खत्री, सुनील कालखांडे, डाक्टर टीटू, पुष्पेंद्र, प्रिंस बुलेट, मुनीश त्यागी, सनोज कुमार, सूबे सिंह, अमित कुंडू, इंद्रपाल, बीर सिंह, बादल, निखिल यादव, धर्मेंद्र, ज्ञानेंद्र मलिक आदि शामिल रहे।
- Advertisement -