26 फरवरी को हाई-वे जाम करेगी भाकियू
26 फरवरी को हाई-वे जाम करेगी भाकियू
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन 26 फरवरी को हाईवे जाम करेगी, इसको लेकर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने तैयारी शुरू कर दी है। अनुराग चौधरी ने एक संगठन के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर मेरठ के सभी पदाधिकारियों से अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर हाईवे पर पहुंचने का आव्हान किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया, कार्यकर्ता 26 फरवरी में विश्व व्यापार संगठन का पुतला भी फूकेंगे। संगठन के कार्यक्रम पंजाब में आंदोलित किसानों के समर्थन और एमएसपी आदि की मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष बबलू सिसौला, हर्ष, प्रदीप, प्रिंस, वीर सिंह, अरुण, सौरभ, बूटी चैयरमैन, हरेंद्र, विनेश, सत्यपाल आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -