तस्करों की तलाश में दिल्ली पुलिस के साथ बिशारतगंज पुलिस ने भी की छापेमारी
बरेली/ बिशारतगंज। पति और दो बेटों के बाद नगर की बसपा सभासद मौजमा बेगम का छोटा भाई उबैश उर्फ चंदू भी मादक पदार्थों की तस्करी के गंभीर आरोपों में घिर गया है। शनिवार की दोपहर दिल्ली पुलिस की नारकोटिक सेल एवं बिशारतगंज पुलिस ने सभासद के भाई चंदू और उसके दो अन्य साथियों तस्लीम उर्फ त्यागी व पहलवान की तलाश में नगर एवं पड़ोस के बेहटा बुजुर्ग व जलालगंज गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी की।
पुलिस के आने की भनक लगते ही सभी आरोपी भूमिगत हो गए तीनों आरोपियों के फरार हो जाने पर दिल्ली पुलिस ने नगर के वार्ड नंबर 5 स्थित चंदू एवं बेहटा बुजुर्ग गांव निवासी तस्लीम उर्फ त्यागी के आवास पर नोटिस चस्पा किए हैं। दिल्ली पुलिस के नारकोटिक्स सेल के एसआई संजीव कुमार ने बताया कि बीती 2 जून को चंदू का एक गुर्गा भारी मात्रा में स्मैक के साथ पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास पकड़ा गया था जिसके संदर्भ में थाना कश्मीरी गेट में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने जब गुर्गे को न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि पकड़ी गई स्मैक बिशारतगंज के उबैश उर्फ चंदू बेहटा बुजुर्ग गांव के तस्लीम उर्फ त्यागी एवं जलालगंज गांव के पहलवान की है।पकड़े गए गुर्गे की निशानदेही पर ही तीनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी की गई है।
दरअसल, नगर की बसपा सभासद मौजमा बेगम के दो बेटे लालू व असद की भी मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में दिल्ली पुलिस को तलाश है। लालू और असद बीती 25 मई से फरार हैं और दोनों की तलाश में दिल्ली पुलिस अब तक 4 बार छापेमारी कर चुकी है। बीती 1 वर्ष पूर्व सभासद के पति हनीफ अंसारी को दिल्ली पुलिस व जीआरपी ने बरेली जंक्शन से 2 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।बिशारतगंज के प्रभारी निरीक्षक शीतांशु शर्मा ने बताया कि स्थानीय पुलिस उबैश उर्फ चंदू बेहटा बुजुर्ग के तस्लीम उर्फ त्यागी व जलालगंज के पहलवान के बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रही है। तीनों के विरुद्ध इससे पूर्व मादक पदार्थों की तस्करी के सभी मुकदमो की शॉर्टलिस्ट करके पूरा डोजियर तैयार किया जा रहा है।
- Advertisement -