बिशारतगंज पुलिस से हुई बाबा की नोक झोंक एसडीएम व सीओ के आश्वासन के बाद खुला जाम
बरेली/बिशारतगंज। रविवार को हरिद्वार से कांवर लेकर बिशारतगंज पहुंचे हठयोगी विजयदेव नाथ महाराज ने शनिवार की शाम तीन सड़कों के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर भिंडौरा अड्डा पर एक बार फिर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे बिशारतगंज इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने हठयोगी महाराज से रोड पर लगा जाम खुलवाने का काफी प्रयास किया परंतु बाबा से पुलिस की काफी देर तक नोकझोंक होती रही किंतु बात नहीं बनी।
जाम के कारण सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गई। पुलिस ने एक बार फिर बाबा से जाम खुलवाने का प्रयास किया तो हठयोगी बाबा ने जाम तो खोल दिया परंतु सड़क किनारे धरना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना थाना प्रभारी ने आला अधिकारियों को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे आंवला एसडीएम गोविंद राम मौर्य, एवं सीओ डाक्टर दीपशिखा सिंह अहिवरन ने हठयोगी महाराज को पूरा आश्वासन देकर समझाया कि आपकी सभी मांगों पर बहुत ही जल्द कार्य शुरू होने जा रहा है सावन का महीना होने के कारण कुछ समय और लग रहा है जिस पर हठयोगी ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
- Advertisement -