पीलीभीत/बरखेड़ा। सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि तीसरा गम्भीर हालत में जिला मेडीकल कालेज रेफर किया गया।बुधवार की रात लगभग 9 बजे के करीब बजाज शुगर मिल के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक बरखेडा से पीलीभीत की तरफ गाँव मे दावत में जा रहे थे।रास्ते मे बजाज शुगर मिल के गेट के पास सांड बचाने में बाइक फिसल कर गिर गई।उसी समय अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई जिससे दो युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरे युवक को गम्भीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद बरखेड़ा इलाज के लिये लाया गया। जहां पर चिकित्सक डॉ लोकेश गंगवार ने घायल की गम्भीर हालत देखते हुए मुख्यालय रेफर कर दिया।
क्षेत्र के गाँव सुकटिया निवासी पवन 25 वर्ष पुत्र पातीराम अपने गाँव से पड़ोसी राकेश की बाइक से अपने दोस्त गुड्डू 26 वर्ष पुत्र अहिबरन एवं तेजपाल 22 वर्ष पुत्र सुंदरलाल मौर्य निवासी गण बहापुर थाना बहेड़ी के साथ बरखेडा से पीलीभीत की तरफ गाँव मे दावत खाने जा रहे थे तभी रास्ते मे बजाज शुगर मिल के गेट से आगे उनकी बाइक अचानक साँड़ बचाने के लिये सामने से आ रही किसी अज्ञात कार से टकरा गई थी जिसमे बाइक सवार तीनो दोस्त बुरी तरह सड़क पर घसीटते हुये घायल होकर बेसुध होकर गिर पड़े ।जिसमे गुड्डू एवं तेजपाल की मौके पर मौत हो गई जबकि ग्रामीणों की सूचना तीसरे घायल पवन को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा इलाज के लिये लाया गया जिसे चिकित्सक डॉ लोकेश गंगवार ने घायल की हालत नाजुक देखते हुए जिला मुख्यालय भेज दिया।जहां से घायल को हायर सेंटर बरेली भेज दिया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुयी हैं।
बरखेड़ा पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये पीलीभीत भेज दिया है।
मृतक गुड्डू ,तेजपाल एवं घायल तीनो दोस्त दिल्ली में फर्नीचर की दुकान करते थे ।म्रतक गुड्डू परिवार में 4 भाइयों में सबसे बड़े थे।जबकि तेजपाल का एक छोटा भाई महेंद्रपाल एवं 5 बहन है। मृतक गुड्डू के भाई अर्जुन ने आरोप लगाया हैं कि बरखेड़ा पुलिस मामले को जानबूझकर छिपा रही जबकि सीसीटीवी फुटेज देखने से मौके पर पुलिस की 112 नम्बर की गाड़ी दिख रही हैं। वह किस थाने की हैं इसका पता नही चल रहा हैं। पड़ोस में बजाज शुगर मिल गेट पर लगे कैमरे की फुटरेज देखने पहुँचा तो उन्होंने मना कर दिया वीडियो न दिखाने का आरोप मिल प्रशासन पर लगाया हैं।
मृतक के परिजनों ने बताया हैं कि क्षेत्रीय लोगों से पूछने पर बताया हैं कि 112 नम्बर की गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है मौके पर महिंद्रा कार का लोगो भी पड़ा होने का फ़ोटो खींच लिया कहीं पुलिस अपने विभाग की गाड़ी को छिपा तो नही रही है।
इस संबंध पूछे जाने पर थाना प्रभारी बरखेड़ा राजकुमार सिंह ने बताया है कि अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हुआ है अगर 112 नम्बर की गाड़ी है तो बह हमारे थाने की नही है जांचकर वाहन को पता लगाने की कोशिश की जा रही है।