31.1 C
Bareilly
Friday, November 1, 2024
spot_img

जनसेवा केंद्र संचालक से बाइक सवार लुटेरों ने की लूट , पुलिस कर रही जांच

उन्नाव। जिले में जनसेवा केंद्र बंद कर घर जा रहे संचालक को उन्नाव-रायबरेली हाईवे के बाबाखेड़ा के पास सोमवार रात अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने जमकर पीटा और उसके पास रही 1.50 लाख रुपये की नगदी लेकर भाग निकले।

घटना की सूचना पर एसपी, एएसपी दो सीओ और तीन थानों का फोर्स मौके पर पहुंच जांच की। घायल को पास की निजी अस्पताल में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार कराया गया। पीड़ित की तहरीर पर रात में ही रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

अचलगंज थानाक्षेत्र के हुलास खेड़ा निवासी शिवम राजपूत (22) सदर कोतवाली के बाबाखेड़ा के पास जन सेवा केंद्र चलाता है। सोमवार रात करीब 10:30 बजे वह दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। उसकी दुकान से करीब 400 मीटर दूर पहले से खड़े सफेद अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोका और बिना कुछ बात किए पीटने लगे।

पीड़ित के मुताबिक उसमें से एक यह बोल रहा था कि यही है यही है। लेकिन जब पीटने का कारण पूछा गया, तो बदमाशों ने कुछ नहीं बताया। इसके बाद में बैग में पड़े 1.50 लाख रुपए, एटीएम और क्रेडिट कार्ड लेकर बदमाश अचलगंज की ओर भाग निकले। सूचना पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, एएसपीपी उत्तरी अखिलेश सिंह, सीओ सदर सोनम सिंह, सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ला मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रात में ही अज्ञात के खिलाफ मारपीट और लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस, एसओजी, सीओ और कोतवाल को लगाया गया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles