चौकी इंचार्ज ने सरेआम पटे से की थी युवक की पिटाई, वीडियो हुआ था वायरल
बदायूं। सोमवार को युवक को पटे से पीटते पुलिस चौकी के इंचार्ज का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हुआ है। एसएसपी ने बिसौली के सीओ से वीडियो की जांच कराई। सीओ ने एसएसपी को जांच रिपोर्ट सौंपी। जिसके चलते चौकी इंचार्ज को निलंबित और पुलिस चौकी के एक हेड कांस्टेबल को लाइनजाहिर किया है। एसपी सिटी मामले की विभागीय जांच करेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करके प्रदेश सरकार पर टिप्पणी की है।
दरअसल, मामला थाना वजीरगंज क्षेत्र की पुलिस चौकी बगरैन का है। सोमवार को सोशल साइट्स पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें बगरैन पुलिस चौकी इंचार्ज सुशील कुमार विश्नोई बनियान और शॉर्ट पहने हैं। उनके हाथ में एक पटा है। जिससे वह एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। युवक ने उनसे माफी मांगी और छोड़ देने को कहा। इसके बाद भी चौकी इंचार्ज उसे लगातार पटे मारते रहे। जिसके बाद युवक बोला मारो, मार लो, कितना मारोगे। जान से मार नहीं दोगे। इंचार्ज इंचार्ज ने कपड़े निकालने को कहा तो युवक ने अपनी पैंट खोलकर पीटने को कहा। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाई और सोशल साइट्स पर वायरल कर दी।
इसे भी पढ़ें:प्यार में कत्ल: साक्षी तड़पती रही साहिल चाकुओं से गोदता रहा और दिल्ली देखती रही
मामला सामने आने के बाद एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बिसौली सीओ से मामले की जांच कराई। पता चला कि यह वीडियो लगभग दो महीने पुराना है। इस बात की जानकारी नहीं हो सकी कि वीडियो किसने बनाकर वायरल किया। पुलिस चौकी पर तैनात एक हेड कांस्टेबल पर वीडियो बनाने की आशंका जताई जा रही है। जांच के दौरान सीओ ने चौकी इंचार्ज को दोषी मानकर एसएसपी को रिपोर्ट सौंपी। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लिखा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी के अकार्यवाहक दारोगा जी ने अपने आराम में खलल पड़ने पर फरियादी जनता पर ही बेल्ट से हिंसक प्रतिक्रिया दी। अच्छा हुआ दारोगा जी के पास बेल्ट है, थार या बुलडोजर नहीं, नहीं तो…भाजपा सरकार, जनता पर वार। लिखकर चौकी इंचार्ज द्वारा पीटने का फोटो शेयर किया है।
विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उठाए योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल। उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि…….
उप्र पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी के अकार्यवाहक दरोगा जी ने अपने आराम में ख़लल पड़ने पर फरियादी जनता पर ही अपनी बेल्ट से हिसंक प्रतिक्रिया दी।अच्छा हुआ दरोगा जी के पास बेल्ट है, थार या बुलडोज़र नहीं, नहीं तो…
भाजपा सरकार
जनता पर वार! pic.twitter.com/3aH4igX59C— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 30, 2023