आभा मानव मंदिर में भजन संध्या का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था द्वारा आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन में भजन संध्या का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर गणेश वंदना गाकर भजन संध्या का शुभारम्भ किया गया। विनीता ने सभी को ध्यान कराकर मानसिक पूजा कराई एवं मौन का लाभ बताया। विपुल ने गुरु मेरी पूजा गुरु गोविन्द गाकर गुरु वंदना की। सभी ने मिलकर मंगल भवन अमंगल हारी रामायण चौपाइयां गाकर लोक कल्याण के लिए प्रार्थना की और प्रसाद ग्रहण किया।