बरेली। प्राचीन श्री बिहारी जी मंदिर, बिहारीपुर खत्रियान, नाथ नगरी बरेली में होली के पावन अवसर पर आयोजित 146वें फाग महोत्सव एवं माघ मेले के तीसरे दिन भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। प्रसिद्ध भजन गायक शिवम शर्मा (उत्कर्ष ग्रुप) ने अपनी मधुर आवाज़ में एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए, जिनमें “करुणामई कृपा कीजिए”, “श्री राधेनाम मेरी राधा रानी का”, “होली खेल रहे बांके बिहारी आज रंग बरस रहा” जैसे भजन शामिल थे। भजनों की सुरलहरियों में भक्तगण झूम उठे और भक्ति में लीन होकर नृत्य करने लगे।
भव्य मेले का आयोजन 14 मार्च को
मंदिर सेवा परिवार के सेवादार अमित कपूर ने बताया कि 12 मार्च 2025 को श्यामा श्याम रसिक परिवार द्वारा शाम 7 बजे से प्रभु इच्छा तक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 14 मार्च 2025 (धुलेंडी) को शाम 4 बजे से भव्य मेले का आयोजन होगा। इस विशेष दिन पर बिहारी जी को वर्ष में एक बार अर्पित किया जाने वाला “जलेबी भोग” लगाया जाएगा, जिसे भक्तगण प्रसाद रूप में ग्रहण करेंगे।
भव्य आयोजन में गणमान्य अतिथि शामिल
भजन संध्या कार्यक्रम में पूर्व उपसभापति अतुल कपूर, सोनिया कपूर, मीनू कपूर, रीना गर्ग, शिवम कपूर, तरुण कपूर, रुक्मणी, पूर्णिमा मेहरा, रति मेहरोत्रा, रानी सक्सेना, कविता ओबराय, मंजू समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सीमा गोस्वामी द्वारा प्रसाद सेवा की गई। इस भक्तिमय आयोजन ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया और पूरे मंदिर परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।