14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

BDA को आवासीय भूखण्डों के लाटरी ड्रा के माध्यम से लगभग रूपये-137.00 करोड़ की आय हुई प्राप्त

BAREILLY: प्राधिकरण की रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टर-3, 4, 5, 10, तथा सत्यम इन्कलेव, पंचवटी इन्कलेव, इन्द्रप्रस्थ इन्कलेव एवं शिवम इन्कलेव में दिनांक-17-05-2023 को आवासीय भूखण्डों की लाटरी ड्रा के माध्यम से लगभग रूपये-137.00 करोड़ की आय प्राप्त हुई। भूखण्डों का पंजीकरण दिनांक 18-04-2023 तक खोला गया था, जिसमें जन-सामान्य द्वारा अत्यधिक रूचि दर्शाते हुए 266 भूखण्डों के सापेक्ष 497 पंजीकरण प्राप्त हुए।

रामगंगा नगर आवासीय योजना को प्राधिकरण द्वारा सुनियोजित तरीके से विकसित किया जा रहा है। इस कारण से जन-सामान्य द्वारा रामगंगा नगर आवासीय योजना की सम्पत्तियों में अत्याधिक उत्साह प्रदर्शित किया जा रहा है। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा रामगंगा नगर आवासीय योजना में विकास कार्यो को तीव्र गति से पूर्ण किया जा रहा है। ताकि समस्त आवंटियों को निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत आवासीय भूखण्डों का निबन्धन सम्बन्धी कार्य पूर्ण हो सके।

बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 240 हैक्टेयर भूमि क्रय कर ग्रेटर बरेली के नाम से नई टाउनशिप का विकास प्रस्तावित किया गया है। यह टाउनशिप रामगंगा नगर आवासीय योजना, बीसलपुर रोड व बड़ा बाईपास के मध्य स्थित है। इस टाउनशिप में निवासियों को विश्वस्तरीय आधारभूत सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी। बड़ी कम्पनियों के निवेश आकर्षित करने के लिए इस टाउनशिप में साफ्टवेयर कम्पनियों के लिए साइबर सिटी, विभिन्न तकनीकी संस्थानों, शोध संस्थानों, होटल, मल्टीप्लैक्स, काॅलेज एवं अस्पताल आदि के लिए भूखण्ड विकसित किए जा रहे है। गे्रटर बरेली टाउनशिप के विकास के माध्यम से बरेली व आसपास के जनपद के निवासियों के लिए सर्व सुविधायुक्त आवासीय एवं व्यवसायिक सम्पत्तियाॅ खरीदने का अवसर प्राप्त होगा। ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के अन्तर्गत प्राधिकरण द्वारा आगामी माह में विभिन्न क्षेत्रफल के भूखण्डों का पंजीकरण खोला जाना प्रस्तावित है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles