नई दिल्ली। बरखेड़ा विधानसभा से विधायक और महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद ने मंगलवार को संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस शिष्टाचार भेंट में विधायक ने गृह मंत्री को होली की शुभकामनाएं दी, जिस पर गृह मंत्री ने भी स्वामी प्रवक्तानंद को महामंडलेश्वर बनने की बधाई दी।
विकास कार्यों पर चर्चा
मुलाकात के दौरान विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और स्थानीय मुद्दों को गृह मंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने क्षेत्र की जनता से प्राप्त सुझावों और जरूरतों को भी गृह मंत्री तक पहुंचाया। गृह मंत्री अमित शाह ने विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए विधायक को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र का चौमुखी विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जनजातीय योजनाओं पर भी हुई चर्चा
स्वामी प्रवक्तानंद और गृह मंत्री के बीच जनजातीय समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर भी चर्चा हुई। उन्होंने इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाने के लिए रणनीति बनाने पर जोर दिया। गृह मंत्री ने कहा कि सरकार सभी नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और हर संभव प्रयास किया जाएगा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं तेजी से उपलब्ध कराई जाएं।
इस भेंट के बाद विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने गृह मंत्री का आभार प्रकट किया और विश्वास जताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी।