26.2 C
Bareilly
Friday, April 4, 2025
spot_img

कमाई करेंगे तभी मिलेगा आयुष्मान मित्रों को वेतन

उन्नाव–सफीपुर! प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों में तैनात आयुष्मान मित्रों को कमाई होने पर ही वेतन मिलेगा। अब कम्पनी की यह गाइड लाइन विभाग के गले की फांस बनी हुई है।जिसकी शिकायत आयुष्मान मित्रो ने उन्नाव जिलाधिकारी के यहां की है सफीपुर सीएचसी में प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों में तैनात है सफीपुर सीo एचo सीo आयुष्मान मित्र को मानसिक प्रताड़ित करने एवं नौकरी से निकलने के संबंध में आयुष्मान मित्र ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया ।की कंपनी अधिक दबाव बना रही है l आयुष्मान मित्र अपनी समस्या को लेकर 31/01/2025को जनता दरवार में आये थे l आयुष्मान मित्रो ने बताया है की दरबार में आने के बाद हम लोगो को 6000हजार रूपये पर नौकरी करने के लिए कम्पनी के आदित्य आरo एमo और आकांक्षा डी0 सी0के द्वारा जबरदस्ती कार्य करने के लिए बाध्य किये जाने लगा और धमकी दी गईं की आप लोग यदि किसी अधिकारी के पास जाते है तो हम आपको नौकरी से निकाल देंगे आयुष्मान मित्रो को दरबार में जाने के बाद किसी न किसी बहाने से या पूर्व की समस्या बता कर दो लोगो को निकाल कर वेरोजगार कर दिया उन्नाव में कम्पनी के द्वारा मनमाने तरीके से 5 आयुष्मान मित्रो को नौकरी से निकाल दिया गया है l कम्पनी राइडर्स इनफॉरमेशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बार बार दबाव बनाया जा रहा है कहते है की बिना बीमारी के भर्ती करो मरीज को और 2100रूपये का इलाज करो हमें फर्जी मरीज को भर्ती करोl अब कम्पनी की यह गाइड लाइन विभाग के की फांस बनी हुई है।सफीपुर सीएचसी पर आयुष्मान मित्र लगभग सात साल से काम कर रहे हैं, लेकिन उनके वेतन भुगतान का प्रबंध विभाग की ओर से नहीं किया जा सका है।आयुष्मान मित्रों के वेतन के लिए कम्पनी की ओर से जो गाइड लाइन जारी की गई है। उसके तहत अस्पताल में आयुष्मान योजना का जो मरीज भर्ती होगा फिर उसका पैसा फर्जी से निकालते है इसी कमाई से आयुष्मान मित्र को उनके वेतन व प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा।ऐसा दबाव बनाते है

कमाई करेंगे तभी मिलेगा आयुष्मान मित्रों को वेतन

प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों में तैनात आयुष्मान मित्रों को कमाई होने पर ही वेतन मिलेगा। अब कम्पनी की यह गाइड लाइन विभाग के गले की फांस बनी हुई है।सफीपुर सीएचसी पर आयुष्मान l

कमाई करेंगे तभी मिलेगा आयुष्मान मित्रों को वेतन प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों में तैनात आयुष्मान मित्रों को कमाई होने पर ही वेतन मिलेगा। अब कम्पनी की यह गाइड लाइन विभाग के गले की फांस बनी हुई है।सफीपुर सीएचसी पर आयुष्मान मित्र लगभग 6 साल से काम कर रहे हैं, लेकिन उनके वेतन भुगतान का प्रबंध विभाग की ओर से नहीं किया जा सका है। उसके तहत अस्पताल में इसी कमाई से आयुष्मान मित्र को उनके वेतन व प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। शुरू में इन आयुष्मान मित्रों से गोल्डेन कार्ड बनवाए जा रहे थे, बाद में कोरोना काल शुरू होने पर इन्हें कोरोना ड्यूटी पर लगा दिया गया।

नतीजा यह रहा कि इतना लम्बा समय गुजर जाने के बाद अस्पताल भी आयुष्मान मित्रो को कोई पैसा नहीं मिला l विभाग के लिए बिना वेतन भुगतान के इनसे काम लेना अब मुश्किल हो गया है। अगर यही हालत रही तो आने वाले समय में सीएचसी में आयुष्मान योजना का संचालन मुश्किल हो जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles