14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद के हमलावर गिरफ्तार, क्यों किया हमला बताई वजह पढ़िए पूरी खबर 

सहारनपुर। भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर हमला करने वाले 4 लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लड़कों ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद द्वारा पिछले कुछ महीनों में दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिए गए बयानों से ये गुस्से में थे। उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर ने भाषण के द्वारा हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लड़कों के पास से निशानदेही पर फुलास रजवाहे की पुलिया के पास से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर, चार कारतूस 315 बोर, तीन खोखे और स्विफ्ट कार बरामद की। वहीं, डीजीपी द्वारा पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। जानकारी के अनुसार इन्होंने 315 बोर के पिस्टल से 3 राउंड फायरिंग की थी। पुलिस के अनुसार इन युवकों पर पहले से ही हरियाणा में कई मामले दर्ज हैं। चन्द्रशेखर आजाद पर हमले के बाद ये लोग बचने के लिए छोटे मोटे मामले मे सरेंडर करने हरियाणा चले गए थे।

डीआईजी के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 28 जून 2023 की सुबह हम विक्की (करनाल) को मेरठ से लेकर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में रोहाना कला टोल के पास खाने के लिए ढाबे पर रुके। उस समय हमने वहां पर काफी भीड़ एकत्र होती देखी तो पता चला कि चंद्रशेखर आजाद अपने समर्थकों के साथ इसी मार्ग से देवबंद में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा है।

पूछताछ में बताया कि चंद्रशेखर आजाद द्वारा पिछले कुछ महीनों में दिल्ली व आस पास की जगहों पर ऐसे उल्टे-सीधे बयान दिए गए थे, जिससे हम बहुत आहत थे। टोल के पास इसके कार्यक्रम की जानकारी होने पर उसी वक्त हमने इसे निपटाने की ठान ली। इसके बाद हम भी देवबंद पहुंच गए और कार्यक्रम की रैकी की। हमारे पास दो तमंचे थे। हमला करने वाले लड़कों ने बताया कि गाड़ी विकास (करनाल) की ही थी और उसी के द्वारा चलाई जा रही थी। उसके बगल में लविश और लविश के पीछे वाली सीट पर विकास उर्फ विक्की (रणखंडी) व उसके बगल में प्रशांत बैठा था।

बताया कि चंद्रशेखर जैसे ही कार्यक्रम से गाड़ी में बैठकर निकला तो कुछ दूर जाकर स्पीड ब्रेकर की वजह से गाड़ी की रफ्तार धीमी हुई। इसी दौरान चंद्रशेखर की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए फायरिंग कर दी। दो राउंड फायरिंग पीछे बैठे हुए विक्की (रणखंडी) व एक राउंड फायरिंग प्रशांत ने की। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। वहीं, कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी का तेल खत्म हो गया और हमलावर गाड़ी मिरगपुर में छोड़कर भाग गए। इसके बाद वे जंगलों में छिप गए और फिर किसी तरह छुपते हुए अंबाला पहुंच गए। वहीं, पुलिस ने अंबाला में चारों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास उर्फ विक्की पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम रणखंडी थाना देवबंद जिला सहारनपुर, प्रशांत पुत्र विक्रम कुमार निवासी ग्राम रणखंडी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर, लवीश पुत्र विरेंद्र सिंह निवासी ग्राम रणखंडी थाना देवबंद जिला सहारनपुर, विकास उर्फ विक्की पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम गादर थाना निसिंग जिला करनाल हरियाणा शामिल हैं।

ये भी पढ़िए 👉कूड़ा डालने का विरोध करने पर अधिवक्ता को पीटा

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles