तस्कर गैंग सदस्य मोहम्मद फैसल की ₹ 2.30 करोड़ की संपत्ति की गई कुर्क
जैदपुर /बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गैंगस्टर एक्ट के थाना जैदपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 177/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त/गैंग सदस्य मो0 फैसल निवासी ग्राम टिकरा उस्मा थाना जैदपुर
द्वारा गिरोह सरगना मो0 अहमद एवं अन्य सक्रिय सदस्य मारूफ पुत्र, अलीम उर्फ साधू, फरहान, कामरान उर्फ गोबरे , कैफ निवासीगण ग्राम टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक, भौतिक लाभ हेतु मादक पदार्थ की तस्करी कर अवैध रूप से धनोपार्जन कर स्वयं एवं परिजनों के नाम चल/अचल सम्पत्ति अर्जित की गई।
अभियुक्त/गैंग सदस्य मो0 फैसल द्वारा आपराधिक कृत्य से अपने नाम ग्राम टिकरा उस्मा थाना जैदपुर में एक अदद तीन मंजिला मकान निर्मित किया गया। उक्त अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 02 करोड़ 30 लाख रुपये को बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत कुर्क किया गया।
- Advertisement -