चौपाल बैठकें आयोजित कर गांव-गांव तक पहुंचेंगी अपना दल
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। अपना दल (एस) कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक सुभाष नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई, सर्वप्रथम भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल व पार्टी संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए संगठन को गांव-गांव तक फैलाने पर चर्चा की गई, बैठक में आगामी पंचायत चुनावों में पार्टी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है, इसलिए अभी से ही कार्यकर्ताओं को तैयारी करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार एडवोकेट, अलका पटेल, चौ. कृपाल सिंह, वीरेंद्र चौधरी, राजू रौंदिया, दीपा लोधी, बलीचंद पाल, जय किशन कर्णवाल, यामीन खान, पवन वर्मा, जिले सिंह, साबिर खान, सलाउद्दीन, यामीन, सुमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -