20.1 C
Bareilly
Monday, January 13, 2025
spot_img

अपना क्लब ने नूडल्स की दुनिया में नए फ्लेवर और टेस्ट का प्रोडक्ट पीजी18 लॉन्च किया

अपना क्लब ने नूडल्स की दुनिया में नए फ्लेवर और टेस्ट का प्रोडक्ट पीजी18 लॉन्च किया

लोकतंत्र भास्कर

नोएडा। अपना क्लब नूडल्स लवर के लिए एक टेस्टी धमाकेदार खबर लेकर आया है कि नूडल्स की दुनिया में एक नए फ्लेवर और टेस्ट का प्रोडक्ट लॉन्च हुआ है। हमारे नए प्रोडक्ट पीजी18 नूडल्स’ के बारे में आपको सबसे पहले जानकारी देना चाहते हैं। ये नया नूडल्स दुनिया भर के शेफ्स के कुकिंग स्टाइल और क्विजीन से इंस्पायर होकर बेस्ट से बेस्ट सामग्रियों का इस्तेमाल करके बनाया गया है।

अपना क्लब के सह-संस्थापक और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) मनीष कुमार के अनुसार “हमारा पूरा विश्वास है कि पीजी18 नूडल्स’ का लाजवाब स्वाद हर नूडल प्रेमी और आम उपभोक्ता को अपनी ओर जरूर अट्रैक्ट करेगा। हमारा नया ब्रांड पीजी18 यंग जनरेशन यानि कि जेन को टार्गेट करके बनाया गया है।” ये नूडल्स हमारे इंटेलेक्चुअल और फूड लवर जनरेशन के इमोशन और फ्लेवर को समझकर बनाया गया है। यही हमारे ब्रांड की भावना और खासियत है। अट्रैक्टिव पैकेजिंग और टेस्टी मसाला को लेकर हमारी रिसर्च बताती है कि जेन जेड को पैकेजिंग बहुत पसंद आया है। पैक का नया डिजाइन भी उनके टेस्ट और च्वाइस के अनुसार ही तैयार किया गया है। हमारे नूडल्स में बोल्ड और ऑसम फ्लेवर के मसाले हैं, जिनको जेन जेड कंज्यूमर्स के साथ किए गए टेस्ट में हाई रेट मिला है। आपकके जानकारी के लिए बता दें कि ‘पीजी 18 नूडल्स का मसाला फ्लेवर बहुत कम समय में लखनऊ, वाराणसी, सिवान, गाजीपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, देहरादून, गोरखपुर, बहराइच, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, इटावा, जौनपुर के हर घर में अपनी खास जगह बना चुका है। ‘पीजी 18’ नूडल्स के प्रति यंग जनरेशन के इस जबरदस्त प्यार को देखते हुए हम जल्द ही और दो नए फ्लेवर चिकन और कोरियन टेस्ट लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हमारा विश्वास है कि ये दोनों फ्लेवर भी फूड लवर जनरेशन के टेस्ट बड को जरूर संतुष्ट करेंगे।

‘पीजी 18’ नूडल्स के नए फ्लेवर के लिए हो जाइए तैयार, टेस्ट का ये नया धमाका संडे हो या मंडे, ब्रेकफास्ट हो या डिनर भूख के चुल्ल को कर देगा चिल और पेट को ऑल डे रखेगा फुल। ‘पीजी 18’ नूडल्स का मसाला फ्लेवर का दो रेंज 70 ग्राम (सिंगल पैक) 12 रूपये और 280 ग्राम (1 पैक मे 4) 48 रुपये मे उपलब्ध है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles