अन्त्योदय कार्ड धारकों को अब फिर से मिलेगी चीनी
उन्होने कहा कि तृतीय स्तरीय सत्यापन व्यवस्था के अन्तर्गत उचित दर पर खाद्यान्न चीनी के पहुंचने का सत्यापन ग्रामीण क्षेत्रों में उपजिलाधिकारी द्वारा नामित ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी लेखपाल (तीनों में से कोई एक) द्वारा किया जायेगा तथा सत्यापन की सूचना पूर्ति निरीक्षक को सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि की अगली तिथि को प्रस्तुत की जायेगी तथा पूर्ति निरीक्षक द्वारा एसडीएम क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी।
- Advertisement -