37.8 C
Bareilly
Saturday, April 12, 2025
spot_img

खम्भे में उतरा करंट, पशु की हुई मौत

खम्भे में उतरा करंट, पशु की हुई मौत

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। वार्ड-48 के अंतर्गत माधवपुरम सेक्टर-3 में विद्युत खंबे में करंट आने से एक गाय की मौत हो गई। इससे पूर्व भी कई स्कूली बच्चे करंट लगने से बाल-बाल बचे है।

पूर्व पार्षद अफजाल सैफी ने अपर नगर आयुक्त महाप्रबंधक जल नगर निगम, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम, प्रभारी दिल्ली रोड डिपो नगर निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय माधवपुरम, उपखंड अधिकारी एसडीओ विद्युत वितरण खंड द्वितीय माधवपुरम, अवर अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय माधवपुरम, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक वार्ड 48 माधवपुरम, सफाई नायक वार्ड 48 माधवपुरम, अवर अभियंता जल नगर निगम, ठेकेदार सीवर माधवपुरम वार्ड 48 मेरठ नगर निगम, सीवर कुआं संचालक वार्ड 48 माधवपुरम को लिखे पत्र में बताया कि बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए एवं कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए माधवपुरम के सभी खंबों पर विद्युत विभाग से प्लास्टिक के कवर लगवाए जाए, ताकि बारिश होने पर जमीन पर करंट नहीं उतर सके। नगर निगम के जल-कल विभाग से सभी सीवर की तली झाड़ सफाई कराई जाए, ताकि क्षेत्र में जल भराव ना हो और स्वास्थ्य विभाग से मांग करते हुए कहा कि जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर और खाली प्लॉट्स में जमा कूड़ा तत्काल उठाया जाए, ताकि बिजली के कारण अर्थिंग ना आने पाए। अन्यथा क्षेत्र में कोई भी गंभीर हादसा हो सकता है। करंट आने के कारण इसके लिए संपूर्ण रूप से नगर निगम एवं विद्युत विभाग एवं जलकल विभाग जिम्मेदार है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles