अमृतसर इलेविन व यागामी स्पोर्टस इलेविन ने जीते लीग मैच
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। बारहवें आल इंडिया 20-20 हेमा कोहली मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट ग्रुप बी का उद्घाटन सोमवार को वी.आर.एस. क्रिकेट एरिना सैनी के मैदान पर जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने खिलाड़ियों परिचय प्राप्त करके किया।
पहले मैच में टॉस देव क्रिकेट एकेडमी दिल्ली के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए, जीत के लिए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी अमृतसर इलेविन की टीम ने 8 विकेट पर 183 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरे मैच में टॉस यागामी स्पोर्टस इलेविन के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन बनाए, जीत के लिए 151 रनों के जवाब में वाईसीसी एकेडमी हापुड़ की टीम 17.1 ओवर में 137 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। इस मौके पर आयोजन सचिव अतहर अली, जिला पंचायत सदस्य अरूण चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद खटीक, मंडल अध्यक्ष भाजपा मोहित मलिक, अमन फौजी, अभिषेक चौधरी, भूरा चौहान, सनी मलिक, संदीप चौधरी, विनय मलिक, बबलू मास्टरजी, अरूण मास्टर, सत्यवीर सिंह, भूपेन्द्र चौधरी, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।