कलयुग के भक्तों के गजब करनामे, बंद नोट कर रहे भगवान के हवाले
यह दुनिया है भगवान को नहीं छोड़ती बंदे तेरी क्या औकात है
बरेली। शहर के श्यामगंज स्थित प्रतिष्ठित मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया की 9 दिन की नवरात्र पूजा के उपरांत जब मंदिर के दान पत्र को खोला गया तो मंदिर के दान पत्र में 500 का पुराना नोट प्राप्त हुआ ।
8 नवंबर 2016 को भारत सरकार द्वारा 500 के पुराने नोटों को बंद किए जाने के बाद भी मंदिर के दान पत्र में 500 के पुराने नोट प्राप्त होते रहते हैं मार्केट में यह नोट कागज का टुकड़ा है यह जानकर भक्त भगवान की आंखों में धूल झोंकते है भगवान नियत देखते है नोट नहीं जरूरी नहीं कि आप मंदिर में नोटों का चढ़ावा चढ़ाए आप श्रद्धा से हाथ जोड़कर भी भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं परंतु इस प्रकार के कृत्यों से आप भगवान की नजरों में भी गुनहगार बन जाते हैं उसकी दृष्टि से कुछ छुपा नहीं होता।
- Advertisement -