युवा भाजपा नेता डा. विनोद स्वामी ने किया गांव शहीदांवाली का दौरा, ग्रामीणों से की मुलाकात
सिरसा। युवा भाजपा नेता डा. विनोद स्वामी ने रविवार को सिरसा जिला के गांव शहीदांवाली में देवीलाल कंबोज के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने गांव के बुजुर्गों, महिलाओं व युवाओं से मुलाकात की। इस मौके पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी रखी, जिस पर उन्होंने जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया।
डा. स्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी कर रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की यात्रा की है, इस यात्रा ने नए आयाम स्थापित किए हैं। जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार नागरिकों के कल्याण एवं प्रगति के लिए कार्य कर रही है उसी प्रकार हरियाणा सरकार भी हर वर्ग के कल्याण हेतु केंद्र व राज्य की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू कर रही है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सिरसा में गौरवशाली भारत रैली में उमड़ा जनसमूह भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों के प्रेम का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र, चिरायु हरियाणा, आयुष्मान भारत, बुढ़ापा पेंशन योजना, मेरा पानी मेरी विरासत, मेरी फसल मेरा ब्योरा आदि योजनाओं से हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंच रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारा है। पीएम मोदी द्वारा दिए गए मूलमंत्र सबका साथ- सबका विकास-सबका प्रयास और सबका विश्वास पर चलते हुए राज्य सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति, किसानों और पिछड़े वर्ग की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच धिंगतानिया कुलबीर सिंह, बलबीर बोयत, बलवंत बगोरिया, दिनेश बगड़िया, सरपंच सीता राम, पूर्व सरपंच सूखा सिंह, बलबीर कंबोज, भजन लाल, हिरा लाल कंबोज, अशोक कंबोज, कश्मीर चंद बट्टी, अमरीक सिंह ढिल्लो, सुनील पंच, दीप ढिल्लो, हुसनप्रीत, निर्मल सिंह, देवीलाल कम्बोज मौजूद रहे।