15.5 C
Bareilly
Friday, December 27, 2024
spot_img

अलर्ट: यूपी में पाकिस्तानी हुरों का मायाजाल, सतर्क रहें अधिकारी, इंटेलिजेंस विभाग ने जारी की एडवाइजरी 

पाकिस्तानी हुरों के निशाने पर सेना और पुलिस अधिकारी


लखनऊ। देश में हनी ट्रैप के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आये दिन पब्लिक से कोई न कोई इनका शिकार होता जा रहा है। कितने लोग हनी ट्रैप के मामलों में फंसकर अपनी जान गंवा चुके हैं और कितने युवक, अधिकारियों को हजारों रुपए का चुना लग चुका है। रोज कोई न कोई मामला सामने आ ही जाता है।

दरअसल, कुछ लड़कियां और लड़के इस गैंग में शामिल हैं। पहले तो लड़कियां किसी भी अंजान नंबर पर मिसकॉल देती हैं यदि कोई युवक वापस कोल करता है तो ये लड़कियां मीठी मीठी बातों में युवकों फंसाकर विडियो कोल के द्वारा अपना जिस्म दिखाती है युवकों से अपना जिस्म दिखाने को कहती हैं जब युवक भी निर्वस्त्र होकर लाइव रहता है तभी युवतियां स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेती है और फि उस युवक को भेजकर उसके मिलने वालों और परिजनों को भेजने की धमकी देकर लाखों रुपए ऐंठ लेती है।

इंटेलिजेंस विभाग ने एसपी, कमिश्नरों को भेजी एडवाइजरी

उत्तर प्रदेश के इंटेलिजेंस विभाग ने सभी कमिश्नरों और कप्तानों को एक एडवाइजरी भेजी है। विभाग के अनुसार यूपी में हनी ट्रैप के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिससे कि आम आदमी की तो छोड़िए कुछ अधिकारी भी शिकार हो चुके हैं। इंटेलिजेंस विभाग ने सभी अधिकारियों को सतर्क होने के लिए कहा है, विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी निगरानी के साथ साथ अलर्ट रहने को कहा है। विभाग ने यूपी में जिला कप्तानों को सभी अफसरों और कर्मचारियों को ब्रीफ करने के निर्देश भी दिए हैं। लेटर में बताया गया है कि भारतीय मोबाइल नंबरों से सुंदर महिलाओं की तस्वीरें का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर अफसर और उनके परिवारों को फंसाने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद उनसे देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी जुटाने की कोशिश हो रही। कहा कि सभी अधिकारी अपने यूनिट के कर्मचारियों को हनीट्रैप को लेकर अलर्ट करें।

यूपी में फैला हुआ है पाकिस्तान की 14 हूरों का मायाजाल

यूपी इंटेलिजेंस विभाग की ओर से सभी जिला कप्तानों और कमिश्नरों को एडवाइज़री भेजी गई है। सभी को फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी अंजान नंबर से यदि विडियो कालिंग आती है तो रिसीव करने से पहले सावधान रहना होगा। उत्तर प्रदेश में पाकिस्तानी 14 खूबसूरत लड़कियां आई हुई हैं। जिन्होंने छात्रों और अधिकारियों को हनी ट्रैप में फासने का जाल बिछाया हुआ है। विभाग ने अधिकारियों को खूबसूरत लड़कियों से बचने की सलाह दी है।पाकिस्तान के इंटेलिजेंस ऑपरेटिव यूपी पुलिस के अफसरों और उनके परिवारों को हनी ट्रैप में फसाने की कोशिश कर रहे हैं। इंटेलिजेंस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी पुलिस कमिश्नर, जिलों के एसपी, आईजी रेंज, एडीजी जोन के साथ-साथ पुलिस विंग के सभी चीफ को लेटर भेजकर अलर्ट कर दिया गया है।

पाकिस्तानी हसीनाओं के निशाने पर हैं सेना और पुलिस के बड़े अधिकारी 

जिला कप्तानों को सभी अफसरों और कर्मचारियों को ब्रीफ करने के निर्देश भी दिए गए हैं। यूपी में पाकिस्तानी हूरों ने सेना और पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाया हुआ है। अधिकारियों को खूबसूरत लड़कियों से सोशल मीडिया पर बचने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया के जरिए यह हूरें पहले दोस्ती करती है फिर अपने प्रेम जाल में फंसा लेती है और फिर अश्लील तस्वीरों को वायरल करने के ज़रिए ब्लैकमेल करने लगती है। जानकारी के मुताबिक Spyware लिंक के जरिए इंफेक्टेड फाइल भेजकर डाटा हैकिंग की जा रही है। सोशल मीडिया पर बिना जान पहचान वाले लोगों से संपर्क को लेकर अफसरों को सतर्क रहने का निर्देश दिए गए हैं। ऐसी फर्जी प्रोफाइल को पहचानने और बचने के तरीके भी पत्र में बताए गए हैं।

ये भी पढ़िए 👉हनी ट्रैप:  लड़की ने वीडियो कॉल करके युवक की बनाई अश्लील वीडियो

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles