अलर्ट: कोर्ट में गैंगस्टर जीवा की हत्या के बाद न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था हेतु की गयी बैठक
उन्नाव। जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिमा श्रीवास्तव, की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय परिसर उन्नाव के सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए विश्राम कक्ष में एक बैठक आहूत की गई| सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा आशुतोष कुमार क्षेत्राधिकारी नगर मय भारी पुलिस बल के साथ जिला एवं सत्र न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बताया गया कि सभी एंट्री गेट व न्यायालय परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया तथा बिना जांच के किसी को भी न्यायालय परिसर में प्रवेश न देने तथा हर व्यक्ति को डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से होकर एवं पूछ्ताछ के उपरान्त ही प्रवेश देने के निर्देश दिये गये तथा न्यायालय परिसर के अंदर भी विभिन्न प्वाइंट्स पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
तत्पश्चात सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सभी सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता को जांचा गया एवं प्रभारी न्यायालय सुरक्षा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में जैगम उद्दीन प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, ऋषि राज मुख्य विकास अधिकारी, सिद्धार्थ शंकर मीणा पुलिस अधीक्षक, विवेकानन्द विश्वकर्मा अपर जिला जज कोर्ट संख्या-11/प्रभारी नजारत, स्वतंत्र प्रकाश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अम्बिका मेहरोत्रा सिविल जज (जू.डि.)दक्षिणी, निधि यादव-II सिविल जज (जू.डि.) उत्तरी एवं राम सुमेर सिंह उन्नाव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, अजय गौतम महामंत्री, आशुतोष कुमार सी.ओ. सिटी उन्नाव उपस्थित रहें|
- Advertisement -