11वीं जूनियर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप में अक्षत ने जीता सिल्वर मेडल
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। 11वीं जूनियर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप 2023-24 का सिल्वर मेडल आईआईएमटी विश्वविद्यालय के अक्षत मुदगल ने अपने नाम किया है। अक्षत मुदगल आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म एंड टेलीविजन स्टडीज के बीजेएमसी अंतिम वर्ष के छात्र हैं। यह प्रतियोगिता कुराश एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले कुराश एजुकेशन प्रबन्ध समिति, राजस्थान द्वारा राजस्थान के श्रीगंगानगर में आयोजित हुई।
अक्षत की जीत पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल और कुलपति डॉ. दीपा शर्मा ने अक्षत को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डीन डॉ. रविन्द्र प्रताप राणा एवं विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा ने अक्षत के कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए इसी प्रकार जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ शिक्षक डॉ. नरेन्द्र मिश्र, डॉ. अशोक मिश्र, संजीब मिश्र, सचिन गोस्वामी, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. पृथ्वी सेंगर, डॉ. अर्किन चावला, विभोर गौड़, अमित राय और मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा ने भी अक्षत को शुभकामनाएं दीं।