23.4 C
Bareilly
Friday, November 1, 2024
spot_img

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 75 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की संगोष्ठी

पीलीभीत। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 75 वा स्थापना दिवस विजयपथ कंपटीशन क्लासेज कोचिंग पीलीभीत में मनाया गया उसी के निमित्त समारोह कार्यक्रम भी किया गया जिसमें जनपद पीलीभीत के छात्रों ने हिस्सा लिया सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख डॉ गौरव वर्मा, विभाग संगठन मंत्री मनोज कुमार विभाग संयोजक जतिन भारती कोचिंग संचालक आनंद कुमार ने स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिला प्रमुख डॉ गौरव वर्मा ने अपने विचारों से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई सन 1949 को बलराज मधोक द्वारा की गई। छात्र हित एवं राष्ट्र हित में विद्यार्थी परिषद निरंतर कार्य कर रही हैं। विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर निरंतर समाज सेवा के कार्य में अपना योगदान दे रही है। विद्यार्थी परिषद न केवल भारत बल्कि विश्व का सबसे बड़ा संगठन है इसी के साथ यह अपने गौरव पूर्ण 75 वर्ष पूर्ण कर रहा है। यह संगठन अनुशासन में रहते हुए कार्य करता है, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी विद्यार्थी परिषद के योगदान से आमूलचूल परिवर्तन किए गए हैं जो कि छात्र-छात्राओं को स्वावलंबी बनाने हेतु किए गए प्रयासों में एक है।

संगोष्ठी में भग लेते छात्र एवं छात्राएं

विभाग मंत्री शाहजहांपुर पीलीभीत मनोज कुमार छात्र छात्राओं को बताया कि स्थापना काल से ही संगठन के छात्रों के साथ राष्ट्र से जुड़े प्रमुख मुद्दों को न सिर्फ उठाया जाता है बल्कि उसे लेकर प्रभावी बनाने हेतु देशव्यापी आंदोलन भी किया जाता रहा है। फिर चाहे वह कश्मीर में लाल चौक पर झंडा फहराना, बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा हो या फिर कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग पर विद्यार्थी परिषद समय-समय पर आंदोलन करता रहा है। कार्यक्रम के बाबत जानकारी देते हुए संस्थापक आनंद कुमार ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय हित संकल्प के साथ पिछले 7 दशकों से संघर्षरत है तथा शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही हैं। इसके अलावा अलगाववाद अल्पसंख्यक तुष्टीकरण आतंकवाद भ्रष्टाचार जैसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि बिहार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नाम सबसे ज्यादा रक्तदान करने का रिकॉर्ड है। परिषद के छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति के साथ जुड़कर लाखों छात्र परिषद के कार्यकर्ता के रूप में निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहे हैं।

ये भी पढ़िए 👉राष्ट्रपति भवन 10 और 11 जुलाई को विजिटर सम्मेलन 2023 का आयोजन करेगा

अंत में विभाग सह संयोजक जतिन भारती द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं विद्यार्थी परिषद के स्थापना काल की शुभकामनाएं व्यक्त की गई। इस मौके पर आयुष मिश्रा जिला सहसंयोजक, अभिषेक गंगवार नगर सह मंत्री सहित विद्यार्थी परिषद के अनेकों छात्र-छात्राएं एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles