जीटीबी स्कूल में अखण्ड पाठ का समापन हुआ
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल कैंट में विद्यार्थियों की बोर्ड/ वार्षिक परीक्षाओं की शुभकामनाओं के लिए रखे गए अखण्ड पाठ का समापन हुआ। समापन के तत्पश्चात रागी जत्थे द्वारा सभी को गुरुबानी श्रवण कराई गई तथा सभी विद्यार्थियों की परीक्षा में सफलता की कामना की गई। तदोपरांत स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित सामुहिक लंगर (भोजन) को सभी ने छका। प्रधानाचार्य डा. कर्मेन्द्र सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी परीक्षा में सफल होने के लिए शुभकामनाएं भी दी।