अहेरी समाज निभाएगा चुनावों में अहम भूमिका: दीपेंद्र हुड्डा
सिरसा। अहेरी समाज की सभी चुनावों में अह्म भूमिका रही है। आगामी 2024 के चुनावों में भी अहेरी समाज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उक्त बातें राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अहेरी समाज के हरिओम नायक की हरियाणा प्रभारी दीपक बावरिया से स्पैशल मुलाकात के दौरान कही।
हरिओम नायक की वकालत करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने दीपक बावरिया को बताया कि हरिओम नायक ने अहेरी समाज के लिए लगातार 30 साल लड़ाई लड़ी है और इनकी लड़ाई में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी पूरा साथ दिया है। दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा प्रभारी दीपक बावरिया को बताया कि अहेरी समाज के हरिओम नायक सेम-टू-सेम भीमराव अंबेडकर हैं। हुड्डा ने कहा कि हरिओम नायक अहेरी समाज पर मजबूत पकड़ रखते हैं। हुड्डा ने कहा कि भाजपा का जनाधार समाप्त हो चुका है और जनता अब फिर से कांग्रेस की ओर उम्मीद लगाकर देख रही है। आने वाला समय कांग्रेस का है। वहीं हरिओम नायक ने भी हरियाणा प्रभारी को आश्वस्त किया कि वे पार्टी के प्रचार-प्रसार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और आगामी चुनावों में अहेरी समाज महत्ती भूमिका निभाएगा।
- Advertisement -