16.2 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

श्रद्धा मर्डर के बाद प्यार में फिर हुए टुकड़े, पार्टनर के टुकड़े कर कूकर में उबालकर कुत्तों को खिलाया… पढ़िए पूरी खबर….

मुम्बई। दिल्ली का श्रद्धा मर्डर केस के बाद  अब मुबंई में भी एक ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर मीरा रोड इलाके की आकाशगंगा सोसाइटी में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं हत्यारे ने सबूत मिटाने के लिए शव के टुकड़ों के कुकर में उबाल दिया। हालांकि अपनी एक गलती की वजह से वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने मौके से महिला के शव के कई टुकड़े बरामद किए है। पुलिस का कहना है कि वह सोसाइटी में अपने एक दोस्त के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की गला रेत कर हत्या की गई है और बाद में उसके शव के कई टुकड़े किए गए।

कपल के पड़ोसी ने बताया, “वे कभी किसी त्योहार पर बाहर नहीं आते थे। हमें चूहे के मरने जैसी बदबू आ रही थी। मैं बुधवार को जब उनके घर गया तो उन्होंने घर नहीं खोला लेकिन रूम फ्रेशनर डाल दिया और फिर बैग लेकर बाहर निकले, उनके शरीर से भी वही बदबू आ रही थी, तब हमें शक हुआ।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1666716234652745731?t=KVeV6emDH-_NVHa-OtMKiQ&s=19

पुलिस उपायुक्त जयंत बाजबाले ने बताया कि कल हमें एक सोसाइटी में एक फ्लैट से बदबू आने की सूचना मिली। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो किचन में काफी सारे बर्तनों और बाल्टी में शव के टुकड़े मिले। जांच में पता चला कि वहां एक कपल रहता था, उनकी पहचान हो चुकी है। आरोपी(मनोज साने) को पकड़ लिया गया है। शरीर के टुकड़ों को विश्लेषण के लिए जे.जे. अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में हमने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। आगे की जांच जारी है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1666723929699016707?t=n5ABxRMlOB_Ah7jXSIYvQw&s=19

उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य के रूप में हुई है। वह अपने 56 वर्षीय दोस्त मनोज साहनी के साथ आकाशगंगा सोसाइटी में किराए के एक फ्लैट में पिछले तीन साल से रह रही थी। उन्होंने कहा कि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है। फ्लैट से दुर्गंध आने पर आस-पास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सोसाइटी की सातवीं मंजिला से महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को कई टुकड़ों में काटा गया। बदबू ना फैले, इसलिए आरोपी ने शव के टुकड़ों को कुकर में उबाल दिया।

ये भी पढ़िए 👉पति से विवाद के बाद दारोगा और अधिवक्ता ने किया था महिला से दुष्कर्म, अब दे रहे हैं धमकी, रिपोर्ट दर्ज 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी अजीब से दुर्गंध से परेशान हो गए तो उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की। पड़ोसियों का कहना है कि उसे कुछ दिनों से कुत्तों को कुछ खिलाते भी देखा गया था। माना जा रहा है कि वह पार्टनर के शव के टुकड़े ही कुत्तों को डाल रहा था। सूचना पर पुलिस ने फ्लैट में छापा मारा। पुलिस ने मौके से शव के टुकड़े भी बरामद किए हैं। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और फ्लैट से अन्य सबूत भी इकट्ठा किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अधिक जानकारी सामने आ सकेगी। पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया है।

घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि हमने देखा है कि हाल के दिनों में इस तरह के मामले बढ़े हैं। हमने इस पर स्वत: संज्ञान लिया है और मामले की जांच के लिए डीजी को पत्र लिखेंगे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1666714081523277826?t=OfZnig7FeznNF-K-8mhO_w&s=19

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles