प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरा देश हुआ राममय: प्रो. संगीता शुक्ला
प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरा देश हुआ राममय: प्रो. संगीता शुक्ला
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम भी कहा जाता है, इसका मतलब यह है कि वह व्यक्ति जिसने कभी अपनी मर्यादाओं का उल्लंघन नहीं किया। श्री राम भगवान विष्णु के सातवें अवतार माने जाते हैं, उनके कई ऐसे गुण हैं जो हर बच्चे को अपने जीवन में अपनाने चाहिए।
यह बात श्रीराम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव के तहत साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहीं। सर छोटूराम इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी स्थित अटल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि भगवान राम के दोस्त उनके भाई लक्ष्मण और उनके भक्त हनुमान थे, ऐसे में भगवान राम दोनों को ही बहुत महत्व देते थे। बच्चों को भगवान राम से सीखना चाहिए कि कैसे सच्चे दोस्त बनाएं और हमेशा उनके साथ रहे। अयोध्या में राम मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरा देश राममय हो गया है। इस दौरान मदन मोहन मालवीय विद्यालय के छात्र भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता मां और भगवान हनुमान वेशभूषा में सबका मनमोह रहे थे। इस अवसर कुलसचिव धीरेंद्र कुमार, चीफ प्रॉक्टर प्रो. बीरपाल सिंह, साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की समन्वयक प्रो. नीलू जैन, प्रो. अनिल मलिक, प्रो. अनुज कुमार, इंजीनियर मनीष मिश्रा, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता, विद्यालय की प्रधानाचार्य समीक्षा भाटी व समस्त शिक्षिकाएं मौजूद रही।
- Advertisement -