पति से विवाद के बाद दारोगा और अधिवक्ता ने किया था महिला से दुष्कर्म, अब दे रहे हैं धमकी, रिपोर्ट दर्ज
बदायूं। उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एलएलबी की छात्रा का उसके पति से विवाद है। मामला विचाराधीन है। इसी बीच एक दारोगा ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने दारोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर उसे जेल भिजवा दिया। जिसके बाद एक अधिवक्ता ने छात्रा से दुष्कर्म किया। छात्रा ने अधिवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। एक युवक छात्रा को धमका रहा है। दुष्कर्म पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कोतवाली दातागंज क्षेत्र निवासी एलएलबी की छात्रा का उसके पति से विवाद चल रहा है। शाहजहांपुर कोर्ट में मामला चल रहा है। जांच के दौरान दारोगा सुनील शर्मा ने छात्रा पर समझौते का दबाव बनाया। जनवरी 2020 में दारोगा ने छात्रा को अपने कार्यालय बुलाया। जहां छात्रा के साथ दुष्कर्म करके वीडियो बनाया। छात्रा ने दारोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दारोगा को जेल भेजा गया था। छात्रा के प्रोफेसर रहे बदायूं के अधिवक्ता दारोगा की पैरवी कर रहे थे। छात्रा पहले से ही उन्हें जानती है।
आरोप है कि अधिवक्ता ने छात्रा को फोन करके कहा कि उनती पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। उन्हें छात्रा की मदद चाहिए। छात्रा उनके घर पर बरेली के मोहल्ला सुभाष नगर पहुंची। जहां अधिवक्ता और उनकी पत्नी ने छात्रा को बंधक बना लिया। अधिवक्ता ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। छात्रा ने बरेली के सुभाष नगर थाने में अधिवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। छात्रा का आरोप है कि अधिवक्ता की मदद थाना उसहैत क्षेत्र के गांव खैरे कटरा खेला जलालपुर निवासी प्रमोद गुप्ता कर रहा है। वह छात्रा और उसके परिजनों को लगातार धमका रहा है।
पांच जून को छात्रा अपना फार्म जमा करने के लिए कॉलेज गई तो प्रमोद गुप्ता ने उसे रास्ते में पकड़ लिया। छात्रा ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर प्रमोद गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर प्रमोद गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
- Advertisement -