16.7 C
Bareilly
Tuesday, December 24, 2024
spot_img

अधिवक्ता के मुंशी को हुई खून की उल्टी, डॉक्टर ने किया मृत घोषित

मृतक मुंशी की फाइल फोटो

आकस्मिक मौत से अधिवक्ता चैम्बर में मचा हड़कंप

उन्नाव–हसनगंज। हसनगंज तहसील अधिवक्ता के चैम्बर में मुंशी को अचानक खून की उल्टी होने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में उसे सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। माखी थाना क्षेत्र के जोधाखेड़ा मजरे कोरारी निवासी राजेश कुमार (60) पुत्र स्व. रामेश्वर पूर्व में भूमि विकास बैंक में संविदा कर्मी थे। उन्हें निकाल दिए जाने पर उन्होंने वाद दायर किया था। जो उच्च न्यायालय में विचाराधीन था। बीते चार माह से वह तहसील में एडवोकेट प्रदीप कुमार शर्मा के चैम्बर में बतौर मुंशी काम कर रहे थें। शुक्रवार सुबह वह रोज की तरह घर से अधिवक्ता के चैम्बर पहुंचे और काम में लग गए। अचानक वृद्ध मुंशी को खांसी के बाद खून की उल्टी होने से वहां मौजूद अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया। आनन फानन उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। राजेश की मौत की खबर मिलते ही पत्नी रानी बेहाल हो उठी। मृतक के तीन बेटे हैं। जिनमें अंकित की शादी हो चुकी है। जबकि दो बेटे सुधांशु व रिशु अभी अविवाहित हैं। इस सम्बन्ध में एसएसआई इशरत हुसैन ने बताया कि मुंशी की आकस्मिक मौत हुई है परिजनों की लिखित सूचना पर मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अधिवक्ताओं व्यक्त की शोक संवेदना

तहसील बार संघ अधिवक्ताओं ने मुंशी की अचानक मृत्यु पर न्यायिक कार्य न करके बैठक करके दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles