धारदार हथियार लेकर घर में घुसे लोगों ने परिजनों से की हाथापाई
पीलीभीत/पूरनपुर। घर के सामने कूड़ा डालने को लेकर एक अधिवक्ता का पड़ोसियों से विवाद हो गया। आरोप है पड़ोसियों ने घर में घुसकर अधिवक्ता और उसके परिजनों पर हमला कर दिया। मारपीट में सभी घायल हो गए। शिकायत के लिए जाने पर अधिवक्ता को पड़ोसियों ने बंधक बना लिया। बमुश्किल पुलिस के पास पहुंचे अधिवक्ता ने कार्रवाई के लिए शिकायत की है।
थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव चंदुईया के रहने वाले उत्तम कुमार बोस अधिवक्ता हैं। शुक्रवार की शाम उनके पड़ोसियों ने अधिवक्ता के घर के सामने रास्ते में कूड़ा डाल दिया। जब अधिवक्ता ने इसका विरोध किया तो पड़ोसी गाली गलौज करने लगा। आरोप है पड़ोसी कई लोगों के साथ धारदार हथियार लेकर अधिवक्ता के घर में घुस आया और उसने अधिवक्ता के साथ ही नहीं उनके चाचा और पिता के साथ भी मारपीट की। ईट फेंक कर मारने से अधिवक्ता के चाचा कृष्ण चंद्र बोस घायल हो गए। मारपीट के बाद जब अधिवक्ता शिकायत के लिए घुंघचाई थाने में जा रहे थे। आरोप है पड़ोसियों ने रास्ता घेर कर उन्हें बंधक बना लिया।
अधिवक्ता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। अधिवक्ता ने कहा है कि वह विधिक कार्य के लिए रोजाना पूरनपुर आते जाते हैं। पड़ोसियों से उन्हें जान माल का खतरा है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।