22.9 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

अधिवक्ता को ईंट से हमला कर किया घायल

अधिवक्ता को ईंट से हमला कर किया घायल

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। रोहटा क्षेत्र के लाहौरगढ़ निवासी अधिवक्ता के साथ पड़ौस में रहने वाले लोगों ने किसी बात को लेकर हमला कर दिया। आस-पास रहने वाले ग्रामीणों ने अधिवक्ता को बचाया। पीड़ित ने उक्त मामले की सूचना डायल-112 को दी, जहां पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। गम्भीर घायल होने के चलते अधिवक्ता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

क्षेत्र के गांव लाहौरगढ़ निवासी अधिवक्ता मुकुल त्यागी पुत्र रामभूल त्यागी ने थाना रोहटा में दी गयी तहरीर में बताया कि वो मेरठ स्थित जिला कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। गांव में ही मुख्य बाजार में अपना कार्यालय बना रखा हैं। शनिवार सुबह करीब 8 बजे जब वह गांव स्थित अपने कार्यालय में साफ सफाई करने के लिए पहुंचा, तो उसके पड़ौसी पंकज त्यागी पुत्र सौराज त्यागी अपने पुत्र कनिष्क त्यागी व पत्नी सुमन के साथ आया और किसी बात को लेकर गाली गलौच करनी शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो तीनों अधिवक्ता को जान से मारने की नीयत से कार्यालय में घुस गए और मारपीट करने लगे। कार्यालय में तोड़फोड़ करते हुए ईंट से हमला कर दिया। जिससे अधिवक्ता के सिर व मुंह पर गम्भीर चोटे आयी हैं।

अधिवक्ता के चिल्लाने पर आस-पास इकट्ठा हुए लोगों ने उन्हें बचाया। लोगों को अपनी और आता हुआ देख तीनों हमलावर भाग खड़े हुए। घायल अधिवक्ता ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पर पहुंची रोहटा थाना पुलिस मुकुल त्यागी को थाना रोहटा लेकर पहुंची, जिस पर घायल को रोहटा स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से सीएचसी चिकित्सक ने मेरठ स्थित जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में अधिवक्ता मुकुल त्यागी उपचाराधीन हैं।

ये कहना है थाना प्रभारी का

एसओ रोहटा रविन्द्र कुमार का कहना हैं कि मामला उनके संज्ञान में हैं। तहरीर प्राप्त हो गयी हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles