सूरजकुंड पार्क में पौधारोपण कर मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशन में प्रत्येक वर्ष की भांति पूरे भारत में सभी जिलों, तहसीलों एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं ने आचार्य एवं वर्तमान युग के धनवंतरी बाल कृष्ण का जन्म दिवस मनाया, इनका जन्म दिवस जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
रविवार को सूरजकुंड पार्क में पहले 5:00 बजे से 6:00 बजे तक सामूहिक योग किया गया, उसके उपरांत सभी ने मिलकर यज्ञ किया। आचार्य श्री की दीर्घायु की कामना की। यज्ञ के उपरांत सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को पतंजलि दंत कांति पेस्ट वितरित किया गया। पार्क में घूम रहे लोगों को गिलोय, तुलसी, एलोवेरा, भूमि आमला, मोलसरी की पौध वितरित की गई। जड़ी बूटी वितरण पश्चात सूरजकुंड पार्क में 101 पौधे रोपे गए। जिसमें बरगढ़, पीपल, नीम, आंवला, बेल पत्थर, सागोन, अमरूद, अर्जुन, कचनार के पौधे लगाए गए। रोपण उपरांत राज्य कार्यकारिणी सदस्य विनोद चौधरी ने आचार्य श्री के कठिन जीवन पर प्रकाश डाला। उनौहने बताया कि एक सीटी बजाकर चौकीदारा करने वाले का बेटा आज आचार्य बालकृष्ण के रूप में सारी दुनिया में सूर्य की भांति चमक रहा है।
कवि विजय प्रेमी ने आयुर्वेद बालकृष्ण पर सुंदर कविता पाठ कर मंत्रमुग्ध कर दिया। यज्ञ श्रद्धापुरी आर्य समाज के प्रधान सोहानवीर आर्य ने पूर्ण विधि विधान से कराया। कार्यक्रम में मेरठ में योग की स्थापना करने वाली बयो वृद्ध माता मूर्ति, महिला विंग की प्रभारी हर्षिता आर्य, किसान समिति प्रभारी जयप्रकाश चौधरी, कोषाध्यक्ष श्रीपाल, सोहनवीर आर्य, प्रेमपाल, योग शिक्षिका राजवंती के अतिरिक्त सैकड़ों योग साधक उपस्थित रहे।
कवि विजय प्रेमी ने पढ़ी कविता-
जन्म दिन बाल कृष्ण का आया
जड़ी बूटियों से प्रेम बढ़ाया
प्रकृति को गले लगाया है
देश बाबा ने जगाया है
सहजन तुलसी नीम गिलोय
अलुविरा पीपल और मकोय
रोग से मुक्त कराया है
देश बाबा ने जगाया है।
गुरुकुल शिक्षा का विस्तार
किया फिर आयुर्वेद परचार
स्वदेशी शंख बजाया है
देश बाबा ने जगाया है
- Advertisement -